गोरखपुर
शराब के नशे में युवक की पिटाई, महिला को भी बनाया गया निशाना

गोरखपुर। शहर के एक मोहल्ले में शराब के नशे में धुत युवक की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में राह चलते लोगों से झगड़ा करने लगा और महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज़ होकर स्थानीय लोगों ने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला भी घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक और महिला को अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन नशे में हुड़दंग करने वालों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं, जिससे मोहल्ले में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।