वाराणसी
टूटी नाली से खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी, किसान परेशान
वाराणसी। रसूलपुर गांव के किसानों के सामने इन दिनों सिंचाई की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। गांव के मुख्य ट्यूबवेल की जल वितरण नाली कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके चलते खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। नतीजा यह है कि किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं।
जर्जर नाली बनी किसानों की मुसीबत
किसानों के अनुसार, ट्यूबवेल से जुड़ी यह नाली लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। अब यह कई जगहों पर धंस गई है और मिट्टी व गाद से पूरी तरह भर गई है। ट्यूबवेल चलने पर भी पानी खेतों तक जाने के बजाय बीच रास्ते में ही बहकर बर्बाद हो जाता है।
पानी का बड़ा हिस्सा हो रहा बर्बाद
एक स्थानीय किसान ने अपनी पीड़ा जताते हुए कहा,“नाली टूटी होने के कारण पानी का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद हो रहा है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो हमारी मेहनत और पूंजी दोनों नष्ट हो जाएंगी।”
किसानों की प्रशासन से गुहार
गांव के किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उनका कहना है कि यदि नाली की मरम्मत या नई नाली का निर्माण जल्द नहीं कराया गया, तो उनकी फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि प्रशासन को उनकी परेशानी समझनी चाहिए, क्योंकि यही समय फसलों की सिंचाई का है।
