वाराणसी
ट्रक का चालान काटने पर ट्रांसपोर्टर ने खनन अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

वाराणसी। हरहुआ में ओवरलोड ट्रक का चालान काटे जाने से नाराज ट्रांसपोर्टर ने खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। खनन अधिकारी ने बड़ागांव थाने में ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस की टीमें आरोपी ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि 13 अक्टूबर की सुबह 8 बजे प्रवर्तन कार्य के दौरान अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हरहुआ प्रधान ढाबे के पास ओवरलोड ट्रक का चालान काट दिया। इस बात से खफा ट्रक स्वामी संतोष कुमार सिंह ने वाहन को ओवरटेक कर रूकवाया, दुर्व्यवहार किया, मोबाइल छीन लिया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी।
प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार सिंह आए दिन प्रवर्तन कार्य में लगे वाहनों को जबरदस्ती रोककर गाड़ियां पास कराता है। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज थाने में भी उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह खनन माफिया के तौर पर जाना जाता है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।