वाराणसी
यूपी चुनाव में PM की आखिरी रैली: बनारस में बोले- जनता हमारे लिए खुद प्रचार कर रही है, UP मनचले, माफिया और परिवारवादी को नकार चुका है

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। खजुरी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी में यह उनकी रैली है। पीएम मोदी ने कहा, ‘UP मनचले, माफिया और परिवारवादी को नकार चुकी है। घोर परिवारवादी की घोषणाएं कभी पूरी नही हो सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘ कानून-व्यवस्था के दम पर भाजपा यूपी की जनता का आशीर्वाद मांग रही है। यह चुनाव प्रो-इनकम्बेन्सी चुनाव है। जनता खुद ही बाहर निकलकर हमारा झंडा बुलंद कर रही है। कानपुर से लेकर काशी तक, बांदा से लेकर बहराइच तक, जनता भाजपा का झंडा बुलंद कर रही है।
Continue Reading