Connect with us

वाराणसी

खुशी की उड़ान संस्था साइबर अपराध से बचाव के लिए कर रही है जनजागरूक

Published

on

मिशन शक्ति के पर्सनल सेफ्टी कार्यक्रम में विदेशी सैलानियों ने भी प्रतिभाग किया

त्योहारों में साइबर ठगी से बचने के लिए संस्था ने किया नुक्कड नाटक

अस्सी घाट पर नुक्कड नाटक कर दिया साइबर ठगी से बचाव के संदेश

वाराणसी। साइबर खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से “खुशी की उड़ान संस्था” ने एक विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से जानकारी दी गई जो कि त्यौहारों में और तेजी से बढ़ जाती है।
यह आयोजन वाराणसी के अस्सी घाट वाराणसी में हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं, स्थानीय तथा दूर दूर से आए श्रद्धालू लोग संध्या आरती के लिए एकत्रित होते है।

नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने अपने जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों को यह समझाया कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही बड़े वित्तीय और व्यक्तिगत नुकसान का कारण बन सकती है। नाटक में मजबूत पासवर्ड बनाने, मोबाइल पर आए कोई  OTP किसी से भी साझा न करने, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचने और अनजान लिंक्स पर क्लिक न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया गया।

Advertisement

इस मौके पर “खुशी की उड़ान” संस्था की संस्थापिका ने कहा, “हमारा मानना है कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है और नुक्कड़ नाटक एक सशक्त माध्यम है जिसके जरिए हम समाज के हर वर्ग तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। हमारा उद्देश्य लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है।”

श्री दिवाकर दुबे ने कहाँ कि “आजकल ऑनलाइन ठगी के कई नए तरीके सामने आ रहे हैं और ऐसे में हर व्यक्ति को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। हम इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे और समाज में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशी कि उड़ान संस्था में प्रशिक्षण ले रही “महिला महाविद्यालय BHU” की छात्राएं स्वीटी सिंह, नेहा, रिया कुमारी, नेहा कुमारी, साधना यादव, रेखा यादव, प्रेमलता शर्मा तथा संस्था के स्तम्भ सचिव विकास गुप्ता,देवेश सिंह, आहिल खान, अल्का आदि का विशेष सहयोग रहा। साथ में अधिवक्ता और समाजसेवी  में नीतू सिंह , बबिता चौरसिया, नगीना पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव, शिवांश, काजल चंदानी, डॉ एस पी सिंह, अलोक योगी, शुभम तिवारी उपस्थित रहे।

“खुशी की उड़ान” संस्था समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page