Connect with us

राज्य-राजधानी

गोल्डन मिशन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पर सवाल, मानकों की अनदेखी से मरीजों की जान पर खतरा

Published

on

बस्ती। महिला अस्पताल गेट के सामने संचालित गोल्डन मिशन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है और यहां मरीजों की सुरक्षा को लेकर कई बड़ी लापरवाहियां सामने आई हैं।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था नहीं है और पार्किंग की भी भारी कमी है। इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू केवल बोर्ड तक सीमित हैं, जबकि अंदर न आधुनिक उपकरण मौजूद हैं और न ही प्रशिक्षित चिकित्सकीय स्टाफ। ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव बताया जा रहा है।

अस्पताल परिसर में स्वच्छता और हाइजीन की स्थिति भी अत्यंत खराब पाई गई है। मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है, लेकिन सुविधाएं लगभग नगण्य हैं। बिलिंग और दवाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है, बावजूद इसके संबंधित अधिकारी अब तक मौन हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि किसी अप्रिय घटना से पहले मरीजों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जा सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page