राज्य-राजधानी
पुलिस ने 750 किलो विस्फोटक किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
खलीलाबाद ( संत कबीर नगर)। दीपावली पर्व से पूर्व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों की खेप पकड़ी है। खलीलाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम ट्रक (UP32KN6393) से करीब 750 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 287 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है।
घटना 16 अक्टूबर 2025 की है, जब उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव अपनी टीम के साथ दीपावली के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक अवैध पटाखे लादकर बरदहिया बाजार बाईपास रोड सर्विस लेन से खलीलाबाद-मेहदावल चौराहे की ओर जा रहा है। ट्रक को नीले रंग की प्लास्टिक से ढका गया था।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक यादव ने गौसपुर चौकी प्रभारी धर्मनाथ यादव, तथा बरदहिया, गोला व औद्योगिक क्षेत्र की चीता मोबाइल टीमों को सतर्क किया। सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और रणनीति बनाकर डीघा बाईपास सर्विस लेन पर ट्रक का इंतजार करने लगीं। कुछ ही देर बाद संदिग्ध ट्रक के पहुंचते ही पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले।
पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक सहित पटाखों को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
