गाजीपुर
ट्रेनों में शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
दिलदारनगर (गाजीपुर)। जिले के दिलदारनगर निरीक्षक द्वारा प्रभारी गणेश सिंह राणा के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में शराब तस्करी पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ऋषिकेश राय शर्मा और आ. हरिशंकर सिंह ने गस्त के दौरान तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार, बीती शाम करीब 7 बजे ट्रेन संख्या 13006 डाउन दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी थी। जांच के दौरान गेट के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया गया। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक उत्तर देने में विफल रहे।
जाँच में पता चला कि तीनों में से एक व्यक्ति के पास लाल रंग का हैंडबैग था, जिसमें अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शेष दो व्यक्तियों के शरीर पर कपड़े में छुपाकर शराब रखने का पता चला। तीनों व्यक्तियों को तुरंत ट्रेन से उतारा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उमेश ओझा, दीपक कुमार, और राहुल कुमार शामिल है और तीनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। तीनों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर अपने गांव ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते हैं, क्योंकि बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
बरामद शराब की कुल मात्रा 11.350 लीटर है, जिसकी कीमत 7,120 रुपए बताई गई है। सभी आरोपी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर में सुसंगत धाराओं के तहत क़ब्ज़े में लिए गए और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
