वाराणसी
कैंट स्टेशन पार्सल कार्यालय में शुरू हुआ नया मॉनीटरिंग सिस्टम
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में नया मॉनीटरिंग सिस्टम काम करना शुरू कर दिया गया है। इस प्रणाली के तहत हाई रेजोल्यूशन वाले पांच नए कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही एक डुप्लीकेट रिपीटर डिस्प्ले भी स्थापित किया गया है।
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि पार्सल कार्यालय में अब कुल सात कैमरे हो गए हैं। ये कैमरे पार्सल स्कैनर मशीन, पार्सल सर्कुलेटिंग एरिया, आगत (इनकमिंग) और जावक (आउटगोइंग) शेड में लगाए गए हैं।
इसके अलावा, पार्सल स्कैनर मशीन का एक डुप्लीकेट रिपीटर डिस्प्ले भी बुकिंग बाबू के पास लगाया गया है। इस सुविधा से पार्सल स्कैनर स्टाफ और रेल सुरक्षा बल (RPF) द्वारा स्कैन किए जा रहे पार्सलों की सही जानकारी सीधे बुकिंग बाबू तक पहुंच सकेगी।
नए सिस्टम के जरिए पार्सल की स्कैनिंग की दोहरी समीक्षा संभव हो सकेगी, जिससे पार्सल संचालन और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इस दौरान मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक विनोद कुमार यादव एवं कृष्ण बिहारी मिश्रा भी मौजूद रहे।
