Connect with us

गोरखपुर

गोला में बैंक सखियों का सम्मान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में निभा रहीं अहम भूमिका

Published

on

गोरखपुर। जनपद के गोला ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में बैंक सखियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए जा रहे वित्तीय कार्यों को सराहना और उन्हें और अधिक सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि बैंक सखियां आज ग्रामीण समाज की प्रगति का प्रतीक बन चुकी हैं। वे न केवल वित्तीय सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रही हैं, बल्कि आमजन को डिजिटल बैंकिंग और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने में इन महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा कि आज गांवों में बिना बैंक शाखा के भी लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पा रहे हैं, जिसका श्रेय इन सखियों की मेहनत और समर्पण को जाता है। बैंक सखियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जिनके प्रयास से देश की वित्तीय समावेशन की दिशा और अधिक मजबूत हो रही है।

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय कुमार ने कहा कि बैंक सखियों के कार्य से न केवल आर्थिक लेन-देन सरल हुआ है, बल्कि महिलाओं में बचत, निवेश और आत्मनिर्भरता की भावना भी प्रबल हुई है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होती हैं, तब परिवार, समाज और राष्ट्र तीनों प्रगति की राह पर बढ़ते हैं।

कार्यक्रम के दौरान खुशबू पासवान, सुगंधा, अनुराधा, सरोज और साधना सहित कई सक्रिय बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद सभी सखियों ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व का क्षण है, जो उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।

Advertisement

समारोह में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विकास खंड के अधिकारी और क्षेत्रीय महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि हर बैंक सखी अपने समर्पण और निष्ठा से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page