राज्य-राजधानी
जनविश्वास की मिसाल बनी कलवारी पुलिस, 24 घंटे में अपहृता बरामद

थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की बड़ी सफलता
बस्ती। कलवारी पुलिस ने पेशेवर तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए अपहरण के एक मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कलवारी क्षेत्र में दर्ज एक अपहरण के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का प्रयोग कर सोमवार को पाऊं चौराहा से अपहृता को बरामद किया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कलवारी पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का जो उदाहरण पेश किया है, वह निस्संदेह प्रशंसनीय है और कानून-व्यवस्था पर जनविश्वास को और मजबूत करता है।