मिर्ज़ापुर
भाजपा संगठनात्मक बैठक में बूथ और मंडल को मजबूत करने पर जोर

मीरजापुर। भाजपा बरौधा कचार के सभागार में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और क्षेत्र अध्यक्ष काशी दिलीप पटेल उपस्थित रहे।प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मजबूत बूथ, सक्रिय शक्ति केंद्र और प्रभावी मंडल से ही संगठनात्मक सफलता और निश्चित विजय सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि मंडल इकाई संगठन की धुरी है और शक्ति केंद्र उसकी कार्यशीलता का आधार। बूथ अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के सक्रिय संवाद और समन्वय से संगठन की अपेक्षाएं मूर्तरूप लेती हैं।
उन्होंने प्रत्येक बूथ को सक्रिय रखने और मासिक बैठकें, लाभार्थियों से संपर्क, महापुरूषों की जयंती मनाने सहित सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र नवनिर्माण का आंदोलन भी है। प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन और सरकार की योजनाओं का संदेशवाहक बनना होगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, गुलाब पासी, श्याम सुंदर केसरी, जगदीश सिंह पटेल, रवि शंकर पांडेय, अमित कुमार पांडेय, निर्मला राय, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, निर्मला आनंद, कौशल श्रीवास्तव, हेमंत त्रिपाठी, संजय यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।