मिर्ज़ापुर
समाजसेवी ने ली वायरल वीडियो से प्रेरणा, खुद के खर्च पर करवाया क्षतिग्रस्त रपटे का निर्माण

मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड के समाजसेवी और शहनाई कंस्ट्रक्शन के स्वामी अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया।
कुड़ी और नदीहार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बना पुराना रपटा भारी बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग से शिकायत के बावजूद मरम्मत न होने पर किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
वीडियो देखकर समाजसेवी अजय सिंह ने रविवार सुबह अपने निजी खर्चे से लाखों की निर्माण सामग्री मंगवाकर रपटे की मरम्मत कराई। अब यह मार्ग फिर से आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
इस रपटे से होकर कुड़ी, नदीहार सहित दर्जनों गांवों के लोग आते-जाते हैं। खराब रपटे के कारण ग्रामीणों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
मरम्मत कार्य में शहनाई परिवार के सत्येंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह (शुगु), अमरेश कुमार सिंह (पंडित), संतोष पाठक मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता सहित ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा —
“ऐसे समाजसेवियों की आज देश को ज़रूरत है, जो सरकार का इंतजार न कर खुद आगे बढ़ें।