मिर्ज़ापुर
समाधान दिवस में सुनी गई जनता की फरियादें, दो मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और पुलिस अधीक्षक सोमें वर्मा के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने कोतवाली शहर में आयोजित समाधान दिवस में हिस्सा लिया।
इस दौरान कुल चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो मामलों का निस्तारण आपसी सहमति से मौके पर ही कर दिया गया। वहीं, दो मामलों में विपक्षी द्वारा मकान निर्माण में बाधा
डालने की शिकायत सामने आई।एसडीएम ने थाना पुलिस और राजस्व लेखपाल को मौके पर जाकर आपसी सुलह के आधार पर मामलों का निपटारा कराने के निर्देश दिए।समाधान दिवस के बाद एसडीएम सदर ने कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक और वासलीगंज चौकी इंचार्ज के साथ क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि या मकान पर कब्जे से जुड़े विवादों में संबंधित मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी जाए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।