गाजीपुर
रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा का स्वागत कार्यक्रम सुनिश्चित

नन्दगंज (गाजीपुर)। रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा 12 अक्टूबर को जिले में आने पर भव्य स्वागत करने हेतु कार्यक्रम सुनिश्चित कर लिया गया है। इसमें सर्वप्रथम सिधौना में दोपहर एक बजे स्वर्गीय दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम शुरू होगा।
उसके बाद धरवां नन्दगंज में दोपहर 2 बजे शहीद शेषनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शहीदों के परिवार को सम्मान किया जाएगा। इसके बाद कलश यात्रा को मरदह ब्लॉक मटेहू में अपराह्न 4 बजे विदाई सम्मान समारोह एवं जलपान का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद कलश यात्रा को मऊ जनपद को सौंप दिया जाएगा।
जनपद के कार्यक्रम की जानकारी यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने देते हुए सभी जाति और वर्गों से अपील की है कि वे सुनिश्चित कार्यक्रमों में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दें। स्वागत-अभिनंदन दल में सादात के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता संतोष यादव, सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव, बसपा नेता अजय यादव, सपा नेता रमेश यादव, रामयश यादव, रामज्ञान यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित सभी दलों के नेता उपस्थित रहेंगे।