गाजीपुर
द्वितीय चरण अभिभावक परामर्श कार्यक्रम सम्पन्न

मरदह (गाजीपुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र, मरदह के सभागार में द्वितीय चरण अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास से जुड़ी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में विशेष शिक्षक विरनो रामप्रवेश तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के लिए प्रतिदिन कराए जाने वाले कौशल और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश तिवारी के द्वारा किया गया। साथ ही विशेष शिक्षक संजय प्रजापति, सुधाकर पांडेय, रामप्रवेश यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह और आनंद कुमार यादव ने भी बच्चों के विकास और सुविधा संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
अभिभावकों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए इसे भविष्य में नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।