गाजीपुर
शशि बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया श्रीराम का राज्याभिषेक

‘महादानी राजा हरिश्चन्द्र’ नाटक की शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने की जमकर सराहना
मनिहारी (गाजीपुर)। अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय रामलीला का समापन मंगलवार को भव्य एवं विहंगम राम राज्याभिषेक के साथ हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचम सिंह एवं निर्देशक उदयभान सिंह के निर्देशन में इस वर्ष भी रामलीला की तैयारियां अत्यंत अद्भुत एवं आकर्षक रहीं।
कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान तथा वानरी सेना के पात्रों ने रथ पर सवार होकर अयोध्या आगमन का दृश्य प्रस्तुत किया। चौदह वर्ष वनवास के उपरांत अयोध्या वापसी का यह दृश्य दर्शकों को भाव-विभोर कर गया। पूरा परिसर दीपों की रौशनी से आलोकित होकर अयोध्या नगरी की झलक प्रस्तुत कर रहा था।
भरत जी द्वारा भगवान श्रीराम के खड़ाऊं को राजसिंहासन पर विराजमान कर पूजा अर्चना करने के उपरांत ब्राह्मण अक्षय वट द्विवेदी “शशि बाबा” ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक सम्पन्न कराया। राज्याभिषेक के बाद स्टार कलाकारों द्वारा महादानी राजा हरिश्चन्द्र नाटक का मंचन किया गया, जिसे ग्राउंड में उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
अभिनय में राम का पात्र अभिनव सिंह, लक्ष्मण का शिवम् प्रजापति, सीता का हर्ष दुबे, हनुमान का प्रियांशु, भरत का अशोक दुबे, राजा हरिश्चन्द्र का अनिल दुबे, तारा का मूलचन्द, रोहित का शिवम्, विश्वामित्र का निखिल सिंह, वशिष्ट मुनि का अजय सिंह, नारद का गौरव वर्मा, बच्चा नक्षत्रा तथा यशवन्त सिंह ने निभाया।
कार्यक्रम में रामबदन सिंह, अजय प्रताप सिंह, वीरेन्द्र नाथ सिंह, अवधनारायण सिंह, उमेश सिंह, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, जनार्दन सिंह “सर्वोदय”, रामरतन सिंह “पिन्टू”, प्रमोद दुबे एवं मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन ने भक्तिभाव, मर्यादा और परंपरा का अनुपम संगम प्रस्तुत किया।