गाजीपुर
दुल्लहपुर पुलिस ने आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले की दुल्लहपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर थाना प्रभारी दुल्लहपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नारायण पाठक और उनकी टीम ने जनसुनवाई हेल्प डेस्क के माध्यम से यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय में मुकदमा संख्या 236/25, धारा 115(2), 352, 351(3), 110, 191(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक यादव (पुत्र केदार यादव, ग्राम सिखड़ी), सरवन पासवान (पुत्र स्व. रामजनम पासवान, ग्राम महुवारी), रोशन यादव (पुत्र वकील यादव, ग्राम महेर), दीन दयाल राजभर (पुत्र राम पूजन राजभर, ग्राम विजहरा), विशाल राजभर (दो व्यक्तियों सहित पुत्र लालमन राजभर और पुत्र राम स्वरूप राजभर, ग्राम विजहरा), विशेख उर्फ बब्बी (पुत्र परमेश राजभर, ग्राम विजहरा) और राकेश राजभर (पुत्र पारस राजभर, ग्राम विजहरा) शामिल हैं। सभी अभियुक्त गाजीपुर जिले के निवासी हैं।
थानाध्यक्ष दुल्लहपुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई थी। इसी कारण संज्ञेय अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।