मिर्ज़ापुर
जन समस्याओं के समाधान में सक्रिय केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर। केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आम जनमानस और एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुनीं और सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से हल किया जाए। इस दौरान ग्रामीण विकास, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित भाजपा और अपना दल के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के प्रमुख व्यवसायी मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने इस अवसर की जानकारी दी।