वाराणसी
गांधी जयंती और विजयादशमी पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कैम्प में रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा, रमना में एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) और वाराणसी ग्रुप ‘ए’ के तत्वावधान में 91 यूपी बटालियन एनसीसी, मुगलसराय द्वारा संचालित “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कैम्प का 2 अक्टूबर को छठा दिन मनाया गया। इस कैम्प में कैडेटों को राष्ट्रीय एकीकरण और सांस्कृतिक विविधता से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक दौरे, प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिताएं और विशेषज्ञों के व्याख्यान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ ही विजयादशमी के पर्व को विशेष बनाते हुए इस दिन एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान कैडेटों को गांधीजी और शास्त्रीजी के त्याग, बलिदान और आदर्शों के महत्व से परिचित कराया गया।
रक्तदान शिविर स्वामी हरशंकरानन्द रक्त बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें बटालियन के कर्मचारियों, प्रदेश के विभिन्न एनसीसी मुख्यालयों और सिक्किम से आए कैडेटों सहित कुल 60 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में रक्त बैंक की ओर से कमान अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारीगण और विद्यालय परिवार के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।