वाराणसी
डॉक्टरों ने बाहर निकलकर देखे मरीज, बारिश से बढ़ी परेशानी

वाराणसी। लगातार हो रही बारिश के कारण बीएचयू अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कहीं-कहीं घुटने तक पानी जमा हो गया था। शनिवार की सुबह डॉक्टरों को भी अपने कमरे तक पहुंचने में परेशानी हुई।
बीएचयू अस्पताल परिसर में बाल रोग विभाग के सामने से लेकर इमरजेंसी जाने वाले रास्ते तक करीब दो फीट तक पानी भरा रहा, जिससे रास्ते में खड़े दोपहिया वाहन तैरते नजर आए। एंबुलेंस से मरीजों को ले जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार की सुबह ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने पहुंचे मरीजों को अंदर पहुंचने में मुश्किल हुई। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी तक पहुंचने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
बाल रोग विभाग की ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों को देखने के लिए कमरे से बाहर तक निकल आए। पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षित जगह देखकर वहीं पर अस्थायी रूप से ओपीडी चलाई गई। डॉक्टरों ने बच्चों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी लिखीं।
बारिश का असर सिर्फ अस्पताल परिसर तक सीमित नहीं रहा। बीएचयू कैंपस की अरविंदो कॉलोनी, कबीर कॉलोनी और नरिया गेट के पास डाकघर के बगल वाली कॉलोनी में भी पानी भर गया। कई प्रोफेसरों के घरों में पानी घुस गया। अस्पताल परिसर में जलभराव से सबसे खराब स्थिति अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर बाल रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग और इमरजेंसी तक जाने वाले रास्ते की रही।