चन्दौली
मुकुट पूजन से आज शुरू होगी रामलीला

सैयदराजा (चंदौली)। 132वें वर्ष की रामलीला का आयोजन शिवानगर (सैयदराजा) में शनिवार से श्रीरामलीला का मंचन होगा। श्रीरामलीला समिति शिवानगर के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने बताया कि सन 1893 से चली आ रही शिवानगर की श्रीरामलीला एक आयोजन मात्र ही नहीं है, अपितु हमारी सांस्कृतिक विरासत की एक ऐसी परंपरा है जो युगानुकूल जीवन-दर्शन का दिग्दर्शन करती रही है। श्रीरामलीला की शुरुआत मुकुट पूजन से आरंभ होगी।
इस बार की रामलीला का दैनिक समय सायं 5:45 बजे से निर्धारित किया गया है। इस बार श्रीरामलीला समिति ने रामलीला मंचन हेतु “श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल मेजा, प्रयागराज” को आमंत्रित किया है, जिसके प्रस्तोता श्री शिवानंद शुक्ला हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी श्रद्धालुगण प्रतिदिन परिवार सहित आकर रामलीला के मार्मिक प्रसंगों का आनंद लें और पुण्य के भागी बनें।