वाराणसी
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम- शिवार्चन का आयोजन
वाराणसी| धर्मार्थ कार्य एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम- शिवार्चन का आयोजन अस्सी घाट पर किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति विशाल कृष्ण द्वारा कथक नृत्य से आरम्भ हुआ जिसमें शिव पंचाक्षर स्त्रोतम, पारंपरिक कथक, डिमिग डिमिग डमरू कर बाजे एवं समापन होरी से किया गया।
द्वितीय प्रस्तुति डॉ शालिनी सिन्हा द्वारा शास्त्रीय गायन की रही। गायन का आरम्भ राग झिंझोटी मध्य लय झप ताल में बंदिश महादेव महेश्वर के उपरांत राग भोपाली में तीन ताल में निबद्ध रचना आदि देव महादेव अनादि से समापन किया।
तृतीय एवं अंतिम प्रस्तुति वाद्यवृंद से हुआ जिसमें कलाकार थे डॉ अंकुर मिश्रा , सितार, डॉ राकेश कुमार, बांसुरी, श्री अभिषेक मिश्रा, तबला, प्रशांत मिश्रा, वायलिन, गौरव चक्रवर्ती, तबला, हेमंत सिंह, कीबोर्ड, प्रियश पाठक, परकरशन पर।
वादन वादन का आरम्भ राग चरुकेशी, रूपक एवं तीन ताल शिव भजन ‘शिव नाथ तेरी महिमा’ से समापन किया।
कलाकारों का सम्मान अजय पाण्डेय, संयुक्त सचिव, सचिवालय प्रशासन,उ०प्र०, विरेन्द्र सिंह उपायुक्त उद्योग ने माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ सुभाष चन्द्र यादव तथा संचालन अंकिता खत्री ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर विरेन्द्र नाथ मिश्र, सुखदेव मिश्र, रामानंद तिवारी, पुष्पा तिवारी, श्वेतेश उपाध्याय, अतुल कुमार सिंह, बलराम यादव, अनिल कुमार यादव, कृष्ण मोहन पाण्डेय आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।