गाजीपुर
दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई उत्साहपूर्ण भागीदारी

गाजीपुर। गांधी जयंती के पावन अवसर पर जिला खेल कार्यालय, गाजीपुर के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार में बालक वर्ग की 3000 मीटर एवं बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 09:00 बजे हुआ, जिसमें कुल 38 बालक और 21 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता (विद्युत), गाजीपुर और डॉ. अर्चना यादव, अमन सर्जिकल, गाजीपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वही मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरविंद यादव, क्रीड़ा अधिकारी, समस्त प्रशिक्षक एवं स्टाफ के साथ प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों ने “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत खेल मैदान की सफाई कार्य में भी भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सर्वदेव सिंह यादव, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. सुनील यादव, कैप्टन आनंद सिंह, योगेन्द्र कुमार, राजू सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे – विनोद कुमार जायसवाल (एथलेटिक्स कोच), विजय, राधेश्याम सिंह यादव, प्रेमचन्द यादव, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, चन्दन यादव और अंजनी वर्मा।