गाजीपुर
भांवरकोल में मौसम ने ली करवट, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा और दोपहर होते-होते गरज-चमक के साथ हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई। सर्द हवाओं के झोंकों ने उमस भरी गर्मी से राहत दी और मौसम सुहावना हो गया।
दिनभर की तपिश और लगातार बढ़ते तापमान से बेहाल लोगों को बारिश ने संजीवनी दी। रिमझिम फुहारों के साथ हवाओं का दौर चलता रहा, वहीं कई इलाकों में तेज बारिश से सड़कों पर सन्नाटा छा गया। बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के बीच लोगों में दहशत भी देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे अंधेरा छा गया और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
बारिश शुरू होते ही खेतों और बाग-बगीचों में काम कर रहे किसान काम छोड़ घर की ओर लौट पड़े। हाल के दिनों में बिजली गिरने की घटनाओं में हुई मौतों को देखते हुए लोग सतर्क नजर आए।
तेज बारिश का असर फसलों पर भी पड़ा। कई जगह किसानों द्वारा लगाए गए मिर्च के पौधे और बोए गए मटर-बाजरे की फसल बारिश और हवाओं से जमीन पर बिछ गई। कहीं-कहीं तो काटी गई बालियां पानी में बहती नजर आईं।
हालांकि, मौसम का यह बदलाव किसानों के चेहरों पर खुशी भी ले आया। लंबे समय से तेज धूप और बढ़ते तापमान से परेशान किसानों को राहत मिली और बारिश ने खेती के लिए वरदान का काम किया।