चन्दौली
महानवमी पर हवन-पूजन का भव्य आयोजन, जयकारों से गूंज उठा मंदिर प्रांगण
चंदौली। शारदीय नवरात्र के महानवमी तिथि को जनपद सहित नगर पंचायत स्थित देवी मंदिरों में हवन पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान बुधवार की प्रातःकाल से ही नगर पंचायत स्थित देवी मंदिरों और शक्तिपीठों पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। भक्तों ने माँ आदिशक्ति सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं, दूसरी तरफ नगर की पूजा पंडाल में महानवमी पर भव्य हवन पूजन व आरती संपन्न हुआ। मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, माँ संतोषी मंदिर, माँ सतीश सेवा समिति, यंग व्यायज क्लब, शिवा क्लब सहित अन्य पूजा पंडाल में नवमी तिथि पर हवन पूजन के साथ ही माँ आदिशक्ति दुर्गा का स्वरूप कुंवारी कन्याओं की पूजा दर्शन किया गया। मंदिर परिसर मांस की जयकारों से गूंज मान रहा। इस मौके पर पंडित दीनानाथ त्रिपाठी, प्रदुम अग्रवाल, संजय अग्रहरी, राजीव अग्रहरी, गोपाल जी, मोनू सेठ, मनीष सेठ सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
