अपराध
चोरी के दो बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
वाराणसी।आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए रोहनिया पुलिस लगातार क्षेत्र में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को शांति सुरक्षा का भरोसा दिलाने का कार्य कर रही है।इसी क्रम में बीती रात रोहनिया पुलिस हरिहरपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी कि उसी बीच दो अलग अलग अपाचे बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए पुलिस ने रोकने का इशारा किये तो दोनो भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर दोनो युवकों को धर दबोचा।पूछताछ में दोनो ने अपना नाम रितिक गुप्ता 20 वर्ष निवासी करौंदी व विशाल विश्वकर्मा 22 वर्ष निवासी लोहराना बस्ती सुंदरपुर थाना लंका बताया पुलिस ने जब कड़ाई से दोनो से बाइक के बारे में जानकारी ली तो दोनो ने बताया कि हम लोगो ने 23 जनवरी 2022 को लोहता थाना के कोरौता गाँव तथा 25 फरवरी 2022 को मुगलसराय थाना के पड़ाव से चोरी किया हूँ उसे बेचने आज राजातालाब के तरफ जा रहा था।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरप्तार दोनो युवक गाड़ी के बारे में कोई जानकारी व कागजात नही दे सके कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने चोरी की बाइक होने की बात बताई जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो को जेल भेज दिया गया।गिरप्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक जमिलुद्दीन खान,उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी,कांस्टेबल अखिलानन्द पटेल,अवनीश यादव रहे।