वाराणसी
पति सहित ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
वाराणसी। टकटकपुर के वृंदा नगर कालोनी निवासी विवाहिता डॉ. प्रीति सिंह ने अपने पति सहित ससुराल के कई सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य आरोप लगाते हुए कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति अखिलेश कुमार सिंह, ससुर उदय भान सिंह, सास गिरजा देवी, जेठ बृजेश सिंह, जेठानी गायत्री देवी व ननद रेणु बाला द्वारा आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जाती है। पीड़िता का आरोप है कि यह उत्पीड़न नियमित रूप से होता रहा है और दहेज के लिए प्रताड़ना की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।
