गाजीपुर
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित हुई विज्ञान क्विज प्रतियोगिता, चयनित प्रतिभागी देंगे ब्लॉक स्तरीय परीक्षा

भीमापार (गाजीपुर)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद के 804 उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शनिवार को विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। चयनित प्रतिभागी आगामी अक्टूबर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
शिक्षा क्षेत्र सादात के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर में विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा 7 की छात्रा नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं आंचल द्वितीय तथा लिलाक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। चयनित छात्राएं अब ब्लॉक स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
खंड शिक्षा अधिकारी सादात श्री सीताराम यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों में तर्कशीलता, टीम भावना, प्रतिस्पर्धा तथा आत्मविश्वास का विकास होगा।
ब्लॉक सादात के कुल 46 विद्यालयों — जिनमें 24 उच्च प्राथमिक एवं 22 कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं — में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थियों को अंतिम चरण में प्रवेश मिलेगा। इस अंतिम चरण के पश्चात चयनित टीम को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।