चन्दौली
दो दिवसीय डांडिया नाइट का आयोजन 28 सितंबर से
लकी ड्रा में सैकड़ों गिफ्ट, ज्वेलरी वाउचर और आकर्षक बाइक विजेताओं को मिलेगी
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। कृष्ण पैलेस में डांडिया नाइट का आयोजन 28 सितंबर व 29 सितंबर दो दिन किया गया है। यह कार्यक्रम नगर की प्रतिष्ठित संस्था राशी इवेंट की तरफ से किया जाएगा, जो विगत कई वर्षों से धार्मिक, सामाजिक और वित्तीय सेवाओं, वित्तीय कंसल्टेंट की शिक्षा में कार्य कर रही है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांडिया नाइट का थीम लाल इश्क होगा क्योंकि यह कार्यक्रम नवरात्रि के दौरान किया जाता है और देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर नामक राक्षस पर विजय का प्रतीक है। डांडिया की छड़ें देवी की तलवार का प्रतिनिधित्व करती हैं और इस नृत्य में देवी के प्रति भक्ति व्यक्त की जाती है।
इसके अलावा यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह कैलोरी बर्न करता है, हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और तनाव को कम करता है।
इस पूरे कार्यक्रम की खासियत यह रहेगी कि देहरादून से डीजे पूर्वी और आगरा से डीजे जैश एवं कोलकाता से एंकर रिंपल चौटाला आ रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वयं कई संस्थाओं के स्टॉल, पेट फूड स्टॉल का अवलोकन कर सकते हैं।
डांडिया नाइट का सबसे बेहतरीन कार्यक्रम लकी ड्रा रखा गया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में गिफ्ट, ज्वेलरी वाउचर और सबसे आकर्षक बाइक विजेताओं को मंच से ही प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपना-अपना टिकट आज ही बुक करें। उक्त कार्यक्रम की जानकारी राशी इवेंट के डायरेक्टर अनमोल सिंह जी ने दी है। किसी विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7651915361 पर संपर्क कर सकते हैं।
