गाजीपुर
निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

अब तक 534 शिक्षक हुए प्रशिक्षित
जमानियां (गाजीपुर)। निपुण भारत मिशन के तहत चल रहा शिक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण 19 अगस्त से 50-50 शिक्षकों के बैच बनाकर कराया जा रहा था। अंतिम दिवस पर एआरपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 534 शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के साथ ही बच्चों को आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में दक्ष बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में एनसीईआरटी आधारित पुस्तकों की जानकारी दी गई, जिन्हें उत्तर प्रदेश के संदर्भ में कस्टमाइज करके परिषदीय विद्यालयों में लागू किया गया है। साथ ही नई शिक्षण पद्धतियों और बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने के तरीके भी बताए गए।
इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, अखिलेश गिरी, सुरेश सौरभ, अम्बरीष सिंह और प्रतिभा सिंह ने संदर्भदाता के रूप में योगदान दिया। वहीं प्रशिक्षण लेने वालों में उत्तम चंद्र मिश्र, विनोद यादव, पारस, रेशमा जायसवाल सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।