वाराणसी
मां कुष्मांडा के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

वाराणसी। नवरात्रि के चौथे दिन बृहस्पतिवार को दुर्गा कुंड स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में मां कुष्मांडा के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर लाइन में लग गए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर और पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर मार्ग पर तीन किलोमीटर लंबा रेड कार्पेट भी बिछाया गया।
मंदिर के पुजारी सोनू ने बताया कि आज चौथे दिन मां कुष्मांडा का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। नवरात्रि के दौरान मां का प्रतिदिन अलग-अलग रूप में श्रृंगार होता है। उन्होंने बताया कि यहां हर श्रद्धालु अपनी पत्नी, मां और बच्चों के साथ आता है तथा संतानोपत्ति का आशीर्वाद भी प्राप्त करता है।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों को सुलभ दर्शन कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी।