वाराणसी
रात के अंधेरे में उड़ते मिले ड्रोन, बनारस समेत आसपास के जिलों में बढ़ी चिंता

वाराणसी/जौनपुर। वाराणसी के गजेंद्र, रामनगर कोर्रा, ओदार समेत आसपास के गांवों में बीती रात पांच से छह ड्रोन उड़ते देखे गए। गजेंद्र के प्रधान विनोद पांडेय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रात में पांच से अधिक ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। ओदार गांव के शराफत अली ने कहा कि दो दिन पहले भी उनके गांव में ड्रोन दिखाई पड़े थे। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जांच की जा रही है।
इस घटना ने न सिर्फ गजेंद्र और उसके आसपास के गांवों के लोगों की रातों की नींद उड़ाई है, बल्कि बनारस के पड़ोसी जिलों में भी ड्रोन उड़ने की घटनाओं को लेकर डर और चर्चा बढ़ गई है। जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत शादीपुर गांव में तीन दिन पहले रात में ड्रोन उड़ने की घटना दर्ज की गई। गांव निवासी डॉ. उदय भान सिंह ने बताया कि रात लगभग 9:30 बजे खाना खाने के बाद टहलते समय उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा, लेकिन किसी को इसकी सही वजह समझ में नहीं आई।
कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह किसी युवा द्वारा शौक या तकनीकी प्रयोग के लिए उड़ाया गया ड्रोन हो सकता है, जबकि अधिकांश ग्रामीण इसे रात में जासूसी या चोरी करने की संभावित तैयारी के रूप में देख रहे हैं।