गाजीपुर
भांवरकोल पुलिस ने दो शातिर गो-तस्कर को दबोचा

भांवरकोल (गाजीपुर)। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर से दो शातिर गो-तस्करों की गिरफ्तारी की गई। इनके कब्जे से एक टाटा वाहन, चार गोवंश तथा एक तमंचा .315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ।
बीती रात फोरलेन ग्रीन फील्ड मार्ग से बिहार की ओर गोवध के लिए पशु तस्करी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपितों को दबोच लिया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के निर्देशन में एसआई कमलेश कुमार व उनकी टीम ने अभियान चलाकर सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जहुराबाद थाना बरेसर निवासी सुजीत गुप्ता (28 वर्ष) और लखनवली थाना बरेसर निवासी रायबहादुर उर्फ बाऊल (32 वर्ष) के रूप में हुई है।
पकड़े गए गोवंश को सुरक्षित गौशाला में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी मार्ग से अब तस्करों को सफलता नहीं मिलने दी जाएगी। वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।