बलिया
रसड़ा रामलीला में गंगा पार का मार्मिक मंचन, श्रद्धालुओं ने किया पुष्प वर्षा के साथ स्वागत
रसड़ा(बलिया)। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला का दूसरा दिन सोमवार को भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी के गंगा पार करने के भावपूर्ण मंचन के साथ शुरू हुआ।
गांधी पार्क स्थित रोशा शाह के सरोवर की सीढ़ियों पर हजारों लोग इस नजारे को देखने के लिए एकत्र हुए। मंचन में भगवान राम और केवट के बीच संवाद ने सभी की आंखें नम कर दी।
गंगा पार करते समय केवट गान और संकीर्तन ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। मंचन के बाद नगर के राधा कृष्ण मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चन की। इस अवसर पर टुन्ना बाबा, संतोष जायसवाल, अनिल सोनी और अविनाश सोनी सहित अन्य लोग कार्यक्रम में सहयोग करते रहे।
Continue Reading
