चन्दौली
कागजात और नकद से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल बने पुलिसकर्मी अभिषेक

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित गंजी प्रसाद चौराहे के सामने पुलिस बूथ पर तैनात एक पुलिसकर्मी अभिषेक दुबे ने अपनी ईमानदारी का बहुत बड़ा परिचय दिया। हुआ यूँ कि गोपाल सोनकर जफरपुर निवासी अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चों का इलाज करवाने कहीं जा रहा था। इसी बीच पुलिस चौकी के सामने रुका, हुआ किसी कारणवश उनकी पत्नी का बैग गिर गया जिसकी जानकारी गोपाल सोनकर को बिल्कुल नहीं हुई और वह वहाँ से तुरंत बाइक लेकर चले गए।
कुछ देर बाद पुलिसकर्मी अभिषेक दुबे की निगाह उस बैग पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस चौकी के अंदर ले जाकर देखा। उसमें आधार कार्ड, कुछ ज़रूरी कागज़ात और करीब दो से ढाई सौ रुपए नक़द मिले। एक छोटा मोबाइल के साथ कागज़ पर उनका मोबाइल नंबर अंकित था। तुरंत अभिषेक दुबे ने गोपाल सोनकर को फ़ोन किया। कुछ देर बाद गोपाल सोनकर अपनी पत्नी के साथ आकर अपने छूटे हुए बैग को लेकर गए और चंदौली पुलिस के साथ-साथ ख़ासकर अभिषेक दुबे का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।