बलिया
सिकंदरपुर–चतुर्भुज नाथ मार्ग छह महीने में जर्जर, लाखों की लागत बेकार
सिकंदरपुर (बलिया)। महज 6–7 माह पहले आरसीसी से बनी सिकंदरपुर–चतुर्भुज नाथ मार्ग की हालत खस्ता हो चुकी है। लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क पर जगह-जगह दरारें और गड्ढे उभर आए हैं, जिससे राहगीरों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। स्थानीय निवासी हाफिज इलियास ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी की गई।
उनका कहना है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण सड़क इतनी जल्दी टूट गई है। राहगीरों का कहना है कि इस मार्ग से गुजरना अब खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि गड्ढों की वजह से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
Continue Reading
