गाजीपुर
पति की बेरहमी से परेशान प्लेटफार्म पर बच्चों के साथ रोते-बिलखते मिली महिला

गाजीपुर। औड़िहार जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की सुबह 10 बजे बाकराबाद महराजगंज, गाजीपुर निवासी पूनम देबी, पत्नी अजय राम, अपने पाँच बच्चों के साथ रोते-बिलखते मिलीं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन से उतरते ही उनका कुछ समय के लिए संतुलन भी बिगड़ गया।
जयदेश समाचार रिपोर्टर ने समझाते-बुझाते पूनम से पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उनके पति उन्हें लगातार मारते-पिटते हैं और कहते हैं कि उनके शरीर में कोई खराबी है, जिसके कारण केवल लड़की ही पैदा होती है और लड़का नहीं।
पूनम ने बताया कि वह पिछले सात-आठ दिनों से खाना नहीं खा रही हैं। पति अपने माता-पिता और भाई के कहने पर भी उन्हें और अधिक मारते हैं। उनके सास-ससुर ने भी किसी तरह का सहयोग नहीं किया। पूनम देबी ने बताया कि उनके साथ उनके पाँच बच्चे हैं: अंशिका (11 वर्ष), आयशा (9 वर्ष), रिता (6 वर्ष), रिया (4 वर्ष) और रितिका नाम है।
पूनम को अभी तक यह भी पता नहीं था कि वह अपने मायके कैसे जाएँ और रास्ता किस तरह से तय करें। सूचना मिलते ही, प्लेटफार्म पर मौजूद सिविल ड्रेस में ए.पी.एफ. कांस्टेबल ने तुरंत मदद की। उन्होंने पूनम को नाश्ता, पानी की बोतल और यात्रा के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई। इसके साथ ही कुछ यात्रियों ने भी पूनम देवी और उनके बच्चों की सहायता की। जयदेश समाचार रिपोर्टर ने पूनम से बातचीत कर उन्हें अपने मायके जाने के साधन और मार्ग की पूरी जानकारी प्रदान की।