चन्दौली
श्री महावीर मंदिर के पास लटकते जर्जर विद्युत तार बने खतरा

दुर्गा पूजा पंडाल के पास हादसे का अंदेशा
शिकायतों के बाद भी नहीं हटाए गए लटकते तार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
चंदौली। शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। नवरात्र को लेकर प्रथम दिन प्रातःकाल से नगर पंचायत स्थित विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं दुर्गा पूजा समितियों द्वारा नवरात्र उत्सव मनाए जाने को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर जारी रही।
नगर पंचायत स्थित श्री महावीर मंदिर के समीप विगत कई माह से विद्युत के जर्जर तार लटके हुए हैं। मंदिर कमेटी द्वारा उक्त तार को हटाने को लेकर विद्युत अधिकारियों सहित कर्मचारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक विद्युत कर्मचारियों ने लटके हुए तार को हटाना मुनासिब नहीं समझा। जबकि महावीर मंदिर पर दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी को लेकर पंडाल आदि बनाया जा रहा है।
आयोजक मंडल द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को अवगत कराया गया कि बिजली के लटके हुए तार से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। साथ ही विद्युत तार के स्पार्क करने पर आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पूर्व अध्यक्ष, सभासद पति राकेश गुप्ता ने बताया कि श्री महावीर मंदिर के पास अधिकांश विद्युत तार लटके हुए हैं। इसको दुरुस्त करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित विधायक से भी अवगत कराया गया, ताकि समस्या का समाधान हो सके और दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराया जा सके। शिकायत के बाद भी आज तक लटके हुए विद्युत तार को दुरुस्त नहीं किया गया। इससे दुर्घटना की संभावना व्यक्त की जा रही है। मंदिर समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।