वाराणसी
नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के जम्मनपुर गांव निवासी इंद्रसेन राय उर्फ नीलू ने घर के पास नीम के पेड़ की डाली पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
जानकारी के अनुसार, इंद्रसेन पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और अवसाद से जूझ रहा था। इसी मानसिक स्थिति के चलते शुक्रवार को उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि इंद्रसेन के बचपन में ही उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। अविवाहित इंद्रसेन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दोनों बड़े भाई गोरखपुर और दिल्ली में नौकरी करते हैं जबकि वह घर पर अकेले रहता था।
ग्रामीणों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बाद इंद्रसेन अपने घर पहुंचा और घर के सामने नीम के पेड़ पर चढ़कर गमछे से फंदा लगाकर लटक गया। जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भी मौके की जानकारी ली। कपसेठी थानाध्यक्ष सधुवन राम गौतम ने बताया कि मृतक के दोनों भाइयों को घटना की सूचना दे दी गई है।