मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में सेवा पखवाड़ा अभियान में बड़े कार्यक्रम आयोजित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पूरे जनपद में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए।बूथ से लेकर जिला स्तर तक मंदिरों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई का कार्य किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया।
जिले के मंडलीय चिकित्सालय में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए।विंध्याचल रोडवेज परिसर में प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन भी किया गया।
इस अवसर पर मड़िहान और चुनार विधानसभा के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की योजनाओं और जनकल्याण के संदेश को जनता तक पहुंचाना तथा सेवा पखवाड़े के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना बताया गया।