Connect with us

गाजीपुर

नंदगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का सफल शुभारंभ

Published

on

10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 6 बच्चों का अन्नप्राशन

नंदगंज (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जन्मदिन पर बुधवार को राष्ट्रव्यापी “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज पर पूरे जनपद में एकमात्र भव्य स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा के गाजीपुर जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी रहे। कार्यक्रम में संगीता बलवंत, विशाल सिंह चंचल, प्रदेश मंत्री रविंद्र जायवाल तथा जखनियां के विधायक बेनी राम का नाम आगंतुकों की सूची में था, लेकिन नहीं आये थे।

प्रदेश सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के शुभारंभ हेतु अतिथियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर नंदगंज के चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार के साथ क्षेत्र के अनेक चिकित्सालयों के चिकित्सक व कर्मचारी तथा कार्यक्रम के नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि भाजपा के गाजीपुर के जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो वे अपने को स्वस्थ व सशक्त पीढ़ी का निर्माण करेंगी। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार है।”

Advertisement

विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि “यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य, जागरूकता और जनभागीदारी को बढ़ावा देगा। ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर पांडेय ने कहा कि महिला स्वास्थ्य को केवल व्यक्तिगत दृष्टिकोण से नहीं अपितु सामाजिक दृष्टिकोण से भी देखने की आवश्यकता है। एक स्वस्थ नारी ही परिवार, समाज व राष्ट्र की नींव को मजबूती प्रदान करती है। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता गतिविधियां को विभिन्न चिकित्सालयों में निर्धारित तिथि को किया जाएगा।

जिसमें प्रमुख रूप से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण, जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर, उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए टी०बी० की जांच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच, तथा स्त्री रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, ईएनटी व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की परामर्श सेवाएं शामिल हैं।

Advertisement

नंदगंज स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र से काफी संख्या में आई महिलाओं की जांच हेतु 14 टेबल लगे थे। लेकिन चार-पांच टेबलों पर सामान्य जांच की जा रही थी। बड़ी जांच की सुविधा नहीं थी। नंदगंज चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ. शालिनी भास्कर ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 10 महिलाओं की गोदभराई तथा छह महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन उपहार आदि देकर किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का वर्चुअल सजीव भाषण सुनाया गया। नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले हेतु विगत दो दिनों से परिसर की साफ-सफाई तथा टेंट आदि लगाने की व्यवस्था में कर्मचारी लगे रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page