शिक्षा
बीएचयू पीजी मॉपअप राउंड: फीस जमा और उपस्थिति के निर्देश जारी

वाराणसी। बीएचयू में पीजी मॉपअप राउंड सहित यूजी, बीपीएड और एमपीएड कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए फीस जमा और उपस्थिति संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। योग्य अभ्यर्थियों का पीजी मॉपअप राउंड का डेटा लाइव कर दिया गया है और रिजल्ट मंगलवार शाम 5.20 बजे घोषित कर दिया गया था। आवेदकों को 18 सितंबर तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि दी गई है।
बीएचयू (BHU) की ओर से बताया गया है कि फीस जमा करने वाले अभ्यर्थी 19 और 20 सितंबर को संबंधित कॉलेज, संस्थान और विभाग में उपस्थित होकर भौतिक रूप से सत्यापन करा सकते हैं। स्टूडेंट पोर्टल पर फीस जमा करने का लिंक भी जारी कर दिया गया है। यूजी में बीपीए और बीएफए कोर्स के लिए योग्य आवेदकों की मेरिट मंगलवार को घोषित कर दी गई है।
Continue Reading