वाराणसी
मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
इलाहाबाद,हंडिया| विधानसभा निर्वाचन(2022),27 फरवरी को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हंडिया पी०जी० कालेज हंडिया प्रयागराज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ,रोवर्स रेंजर्स एवं NCC के कैडेट के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंडिया बाजार एवं कस्बों में रैली निकाली गई।
रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणविजय सिंह ने झंडा दिखा कर रवाना किया ।रैली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वंय सेवकों ने नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया ।
हंडिया कस्बे के निवासियों ने जगह-जगह पर रैली में शामिल छात्र -छात्राओं का स्वागत किया। छात्र- छात्राओं ने लोगों को मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का संकल्प दिलाया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ,NCC के प्रभारी डॉ मुन्ना सिंह, रोवर रेंजर्स के प्रभारी डॉ सरिता रानी,डॉ क्रांति कुमार सिंह के अलावा डॉ रमेश कुमार ,डॉ अजय पाण्डेय, डॉ नीरज सिंह, डॉ राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रैली निकाली गई।रैली हंडिया बाजार, जी०टी०रोड ,लक्ष्यागृह रोड,स्टेशन रोड एवं विभिन्न मोहल्लों से होते हुए हंडिया पी०जी० कॉलेज में समाप्त हुई।