वाराणसी
मुस्तफाबाद में 72 लाख की लागत से बन रहा आधुनिक बारात घर

वाराणसी। चिरईगाँव क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में काली माता मंदिर प्रांगण में बारात घर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 1 सितंबर 2025 को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा भूमि पूजन करने के बाद से निर्माण की रफ्तार और बढ़ गई है।
निर्माण कार्य के ठेकेदार ने बताया कि मंत्री अनिल राजभर जी के निर्देश पर काम को प्राथमिकता दी जा रही है। बीते दो सप्ताह में पिलर ढलाई का काम पूरा हो चुका है। लगभग 72 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह बारात घर ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि बारात घर बन जाने से विवाह, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में उन्हें आसानी होगी। इसके लिए उन्होंने मंत्री अनिल राजभर और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर बारात घर ग्रामीणों को सौंप दिया जाएगा।