अपराध
फूलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक मूर्ति व एक मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी व आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना फूलपुर पुलिस ने खालिसपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान सिन्धौरा की तरफ से मोटरसाइकिल सवार आ रहे दो अभियुक्त धनन्जय सिंह उर्फ सिंटू और रतन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मूर्ति (पीली धातु) व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त रतन कुमार वर्मा ने बताया कि- “मै और धंनजय मिलकर पीतल के सामान में 10% सोना बताकर लोगों को बेचकर धोखा देकर पैसा कमाते हैं। 9 फरवरी को कुँवार बाजार फूलपुर वाराणसी में पंचदेव सेठ पुत्र त्रिलोकी सेठ मेहनगर आजमगढ़ को एक पीतल का चूहा जिसमें 10% सोना होना बताकर 4 लाख रुपये मे बेच दिये थे। आज इस पीतल की मूर्ति (शंकर जी) में 10% सोना बताकर किसी को बेचने की फिराक में फूलपुर वाराणसी जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।