मऊ
फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक महेंद्र वर्मा का भव्य स्वागत

मधुबन (मऊ)। नगर पंचायत क्षेत्र के नहर चौक पर रविवार की देर शाम फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट (एफआरसीटी) के संस्थापक महेंद्र वर्मा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था मिशनरी भावना के साथ समाज सेवा में कार्यरत है और जनसहयोग की शक्ति से बड़े बदलाव संभव हैं। महज ग्यारह माह की अवधि में एफआरसीटी ने यह साबित किया है कि सहयोग की ताकत से असंभव भी संभव हो जाता है।
संस्था से जुड़े लोगों की मदद से अब तक 34 बेटियों के विवाह हेतु 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है, वहीं आकस्मिक निधन की स्थिति में 12 लाख 29 हजार रुपये की मदद प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई गई है। संगठन का उद्देश्य है कि उसकी पहुंच जिले के हर घर तक बने, ताकि कोई परिवार कठिन परिस्थिति में असहाय न रहे। योजनाओं और सेवाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का अभियान भी जारी है।
कार्यक्रम में सह संस्थापक चन्द्रशेखर सिंह, जनार्दन यादव, चरन सिंह, आधीश सिंह, जिला महामंत्री शांति विजय सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गौरव जायसवाल, उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, डॉ. अशोक कुमार आस्था सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।