गाजीपुर
रिजांग ला रज पवित्र कलश यात्रा का गाजीपुर में होगा भव्य स्वागत : सुजीत यादव

नन्दगंज (गाजीपुर)। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक विकास महासंघ गाजीपुर की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कृष्ण मण्डपम, नन्दगंज-दवोपुर में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यादव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रमेश यादव का भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन दहेज प्रथा और नशे की कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा। कोर कमेटी के सदस्यों ने संकल्प लिया कि समाज को दहेज-मुक्त और नशा-मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे। इसके लिए गाँव-गाँव तक संदेश पहुँचाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि रिजांग ला रज पवित्र कलश यात्रा उत्तर प्रदेश में 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। जब भी यह यात्रा गाजीपुर जनपद में पहुँचेगी, संगठन के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत और अभिनंदन करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के पूर्व डीआईजी बालकरन यादव, वरिष्ठ नेता सूरज राम बागी, प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र यादव, अजय करैला, विजय शंकर यादव, जिला प्रवक्ता सुभाष यादव, प्रधान सुदर्शन यादव, फौजी सुरेन्द्र यादव, फौजी उमा यादव, फौजी अभय यादव, जमुना बिन्द सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।