वाराणसी
वाराणसी के आदर्श आईटीआई में टेबलेट और किट वितरण

वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के ग्राम सभा वार स्थित आदर्श आईटीआई में बुधवार को प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष धनंजय सरोज, पूर्व मंडल महामंत्री रामाश्रय सिंह, जिला प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, सेक्टर प्रभारी जयप्रकाश सिंह, मोहनपुर ग्राम प्रधान संजय कुमार सिंह, बहोरीपुर ग्राम प्रधान पप्पू चौबे और राजनाथ पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत छात्राओं को ड्रेस किट और प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर वीएसवी इंटर कॉलेज और आदर्श आईटीआई के प्रबंधक विवेक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Continue Reading