वाराणसी
सेवा और सहयोग की भावना से यू करें – रेंजर्स प्रो. मिथिलेश सिंह
वाराणसी।श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड जनपद वाराणसी के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रवेश रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह में कॉलेज की प्राचार्य-प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि रेंजर्स को अपने जीवन में दूसरों की सहायता करनी चाहिए,दूसरों के काम आना चाहिए। सामाजिक कुरीतियों के प्रति आवाज बुलंद करना चाहिए और इसके नियमों का अनुशासन में रहते हुए पालन करना चाहिए जिससे कि वे अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सकें।परीक्षा नियंत्रक डा अर्चना सिंह ने रेंजर्स सेअपने अनुभवों को साझा किया।और यह भी बताया कि विपत्ति या आपात स्थिति में हम कैसे दूसरों की सहायता कर सकते हैं।
इस अवसर पर रेंजर्स द्वारा टेंट निर्माण, पाक कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अंत में सभी रेंजर्स का दीक्षांत समारोह हुआ जिसमें कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह जी के द्वारा सभी रेंजर्स को दीक्षा दी एवं मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर निपुण के बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मृदुला व्यास ने किया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा आभा सक्सेना,डॉ अर्चना सिंह, डा दीपा अग्रवाल, डा नीलू गर्ग, डा बृजेश पांडेय, डा ओ पी चौधरी, डा प्रतिभा,डॉ नंदिनी पटेल,इत्यादि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेंजर सहायक रितेशनी मिश्रा,आरती एवम प्रशिक्षक श्री जाकिर हुसैन ने सहयोग प्रदान किया।